गंगापुर ( दिनेश लक्षकार) रामायण मंडल के तत्वाधान में कुंड चौक स्थित बालाजी के मंदिर पर भव्य सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया । पुजारी के मदन लाल वैष्णव ने बताया कि इस अवसर पर हनुमान जी महाराज का भव्य श्रृंगार किया गया । मंडल के वरिष्ठ शंकरलाल लोहिया ने बताया कि नगर में भारतीय संस्कृति और रामायण के प्रति आने वाली युवा पीढ़ी को संस्कार दिए जा सके इसके लिए रामायण मंडल सक्रिय रूप से सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करता है। जिसमें रामनारायण वैष्णव, अरविंद चौधरी, जगदीश झवर, सीए सुनील जोशी, सुरेश सिंघवी, प्रशांत सिंघवी, राजेश रांका, सुधीर सोमानी , शोभालाल जीनगर, राजकुमार वैष्णव, राजकुमार सेन ,राजेश समदानी ,पवन कुमार, सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।